भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के भाई की मौत के बाद जातीय हिंसा कराने की साजिश नाकाम, 6 दबोचे

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 05:23 PM (IST)

सहारनपुरः सहारनपुर में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के भाई की मौत के बाद जातीय हिंसा भड़काने वाले 6 सदस्यों को मेरठ क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य उद्देश्य सचिन वालिया की मौत का बदला लेना था। 

अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार बताया कि इन्होंने भीम आर्मी से जुड़े 2 दर्जन से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप बनाए है, जिसमें 80 से 100 लोग जुड़े हैं। हाल ही में हुई सहारनपुर में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के भाई की हत्या के बाद ये योजना बना रहे थे कि किसी नेता की हत्या की जाए और सहरानपुर में जातीय हिंसा की जाए। फिलहाल पुलिस इन सभी लोगों की जानकारी जुटा रही है और रिमांड पर लेकर पूछताछ करके बाकि लोगों को पकड़ने की बात कह रही है।

बता दें कि, महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन वालिया की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिसके बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। सचिन वालिया के परिजनों ने जिला अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया था। उनका आरोप था कि सचिन को प्रशासन ने मरवाया है।

Deepika Rajput