केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आईं साध्वी निरंजन ज्योती, दान की एक महीने की सैलरी

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 06:11 PM (IST)

फतेहपुरः यूपी के फतेहपुर जिले में एक दिवसीय दौरे पर आईं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योती ने कहा कि मैंने केरल में बाढ़ पीड़ितों के लिए अपनी एक महीने की सैलरी दान में दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ने पर और मदद करने के लिए आगे आउंगी।

अटल बिहारी वाजपेयी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अटल जी हमारी प्रेरणा है। मैं आज भी उनको स्वर्गीय नहीं मानती। साध्वी ने कहा कि अब अटल, आडवाणी और मुरली मनोहर का नारा अधूरा रह गया है। उन्होंने वाजपेयी की मृत्यु के बाद लखनऊ के एक परिवार ने ईद नहीं मनाने के फैसले की तारीफ की और कहा कि ईद ना मनाकर यह परिवार अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि देगा।

वहीं उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होने गए थे। इस मामले में राहुल गांधी को जवाब देना पड़ेगा। 


 

Tamanna Bhardwaj