विपक्ष पर बरसीं साध्वी निरंजन ज्योति, कहा- माहौल ख़राब करने का वातावरण बनाया जा रहा

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 04:43 PM (IST)

फतेहपुरः केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कानपुर घटना पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि घटना करने वाले घर के अंदर थे और पुलिसकर्मी घर के बाहर थे, कहीं न कहीं थोड़ी चूक जरूर हुई है। पुलिसकर्मियों को थोड़ी सावधानी से जाना चाहिए था। ऐसे मामलों को राजनैतिक मुद्दों के नजर से नहीं देखना चाहिए। राहुल गांधी को घटना के बारे में बिना जानकारी किए ट्वीट करना माहौल ख़राब करने का वातावरण बनाया जा रहा है।

अखिलेश पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अखिलेश के कार्यकाल में जो होता था उनको वही याद आएगा। उन्होंने कहा कि जंगलराज जिनके कार्यकाल में था, वह सबको पता है कि मुज्जफरनगर में क्या हुआ, मथुरा में क्या हुआ, लड़कियों के साथ सड़क से खींचकर क्या होता था।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गुरुवार रात को घटना घटी है और इस पर सीएम योगी की निगाह है। इस घटना पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। यह दुखद है कि इसमें पुलिस के जवान शहीद हुए हैं। पूरे जिले को सील कर दिया है। अपराधी जहां भी होंगे वह पकड़े जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कठोर कदम उठाने के लिए शासन को आदेश दिया। डीजीपी खुद कानपुर पहुंच रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static