धर्मान्तरण मामले को लेकर साध्वी निरंजन ज्योति का बड़ा बयान, आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त है विद्यालय

punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 05:21 PM (IST)

फतेहपुर: देश और प्रदेश में धर्मान्तरण को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने धर्मान्तरण मामले में को लेकर टीचर के घर पहुंची। उन्होंने इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की।  केंद्रीय मंत्री ने कहा,धर्मांतरण कराने का काम बहुत दिनों से चल रहा था जो कि भारत के संविधान के खिलाफ है। उन्होंने कहा किसी विद्यालयों में किसी भी मजहबी परम्परा को पढ़ाने का अधिकार नहीं है।  जिस तरह उस विद्यालय में पढ़ाया जा रहा है और टीचरों को टॉर्चर करके निकाल दिया गया वेतन नहीं दिया गया , इससे साफ़ जाहिर हो रहा है उस विद्यालय में विद्यालय के माध्यम से एक धर्म विशेष की शिक्षा का प्रचार प्रसार के माध्यम से आतंकवादी गतिविधियों में विद्यालय संलिप्त पाया गया। उमर गौतम जो पकड़ा गया है वह विद्यालय में भाषण देने आता था।  भाषण देने का मतलब उसका सम्बन्ध धर्मान्तरण से है।

साध्वी निरंजन ज्योति ने जिले के तत्कालीन डीएम व एसपी पर सवाल उठाते हुए कहा मैंने दोनों अधिकारीयों से बातचीत कर इस बारे में जानकारी दी थी। इस विद्यालय पर निगाह रखें मुझे संदेह हो रहा था की जो बच्चे घूमते फिरते हैं उनकी भाषा नहीं समझ में आती थी क्योंकि कोई केरल का होता है कोई तमिलनाडु का है। उन्होंने कहा मैंने खुद देखा था की सफ़ेद पठानी कपडा पहने हुए घूम रहे हैं उन्हें यहाँ की भाषा नहीं आती है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा वह लोग यहां कैसे आ गए । यह बहुत गंभीर विषय है जिसे सरकार ने संज्ञान लिया है फिर भी मैं भारत सरकार के संज्ञान में लाऊंगी , इस तरह मजहबी उलेमात फैलाने वाले विद्यालय को बंद होने चाहिए।

Content Writer

Ramkesh