साध्वी निरंजन ने कांग्रेस पर किया पलटवार, कहा-शावक तो हमारे मुख्यमंत्री भी लिए हैं...कांग्रेस इमरजेंसी के दौरान की तस्वीर जारी करती

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 04:48 PM (IST)

फतेहपुर (नितेश श्रीवास्तव): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में दिवसीय दौरे पर आई जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रधानमंत्री मोदी के लाइन सफारी दौरे पर कांग्रेस द्वारा जारी किए इंदिरा गांधी के गोद में शावक के पोस्टर वार पर पलटवार करते हुए कहा कि, शावक तो हमारे मुख्यमंत्री योगी भी लिए हैं और बोतल से दूध पिला रहे हैं इसका क्या मतलब अगर तरीका यह है तो कांग्रेस इमरजेंसी के दौरान की तस्वीर जारी करती।

यह भी पढ़ेंः कासगंज में बाबा रामदेव ने दिया बड़ा बयान, कहा- जिनके मन में खोट है, उनको रामचरितमानस में भी खोट दिखाई दे रहा है...

ह भी पढ़ेंः सड़क की पटरी पर फल बेचने वाले‌ का बेटा बना DSP, आइए जानते हैं अरविंद सोनकर की सक्सेस स्टोरी

मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ने राजस्थान में गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे घमासान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी तरह टूट चुकी हैं। राहुल गांधी की गुजरात में तारीख पड़ी तो सारे के सारे मुख्यमंत्री पहुंच गए राहुल गांधी नाही वर्तमान में पार्टी के अध्यक्ष है न ही सांसद न ही मंत्री हैं इसका मतलब यह है कि कांग्रेस नेहरू खानदान से उबर नहीं पाई है।

यह भी पढ़ेंः Ram Mandir: राम लला की सुरक्षा की तैयारियों में लगी यूपी पुलिस, डीजीपी बोले- 4 फोर्सो को मिलाकर बनाई गई है स्पेशल फोर्स

सचिन पायलट तो मुद्दा शुरू से उठा रहे हैंः साध्वी निरंजन
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ने कहा कि, सचिन पायलट तो मुद्दा शुरू से उठा रहे हैं पता नहीं सचिन पायलट क्यों उस सिंघासन से बंधे हुए हैं।वह जानते है कि अगर भ्रष्टाचार हुआ है तो ऐसी सरकार के साथ रहना भी नहीं चाहिए और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ताओं के बल पर अच्छा प्रदर्शन करेंगी। अभी जहां-जहां चुनाव हुए है वहां पार्टी का झंडा उठाने वाला कोई नहीं था, लेकिन तब भी तीन राज्यों में गठबंधन की सरकार बनी।

Content Editor

Pooja Gill