साध्वी प्राची बोलीं- लाख रुपए का मोबाइल रखने वाले छात्र JNU में फीस बढ़ोत्तरी का विरोध कर रहे हैं

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2019 - 02:22 PM (IST)

बागपतः जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी का विरोध कर रहे छात्रों को लेकर साध्वी प्राची ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लाख रुपए का मोबाइल रखने वाले छात्र फीस वृद्धि का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतने महंगे मोबाइल रखने वाले छात्र देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।

प्राची ने कहा कि 'फीस वर्द्धि को मुद्दा बनाकर छात्र पीएम नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की साजिश कर रहे है।' हिन्दूवादी नेता साध्वी प्राची ने कहा कि योग्यता के आधार पर जेएनयू में छात्रों की फीस माफ होनी चाहिए।

बता दें कि JNU के छात्र हॉस्टल फीस में बढ़ोतरी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि वीसी के नए आदेश के बाद जेएनयू देश का सबसे महंगा विश्वविद्यालय बन जाएगा। छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जेएनयू प्रशासन ने बढ़ी हुई फीस में कुछ कटौती भी कर दी है। इसके बावजूद छात्रों का कहना है कि जेएनयू का बढ़ा हुआ फीस स्ट्रक्चर देश के दूसरे प्रमुख विश्वविद्यालयों की तुलना में ज्यादा है।
 

Tamanna Bhardwaj