फर्जी घोषित होने पर साध्वी त्रिकाल भवंता ने जताई नाराजगी, नरेंद्र गिरि पर लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Saturday, Dec 30, 2017 - 01:56 PM (IST)

इलाहाबाद: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की दूसरी सूची में 3 बाबाओं को फर्जी करार दिया गया है, जिसमें इलाहाबाद की साध्वी त्रिकाल भवंता का नाम भी शामिल है। फर्जी घोषित किए जाने के बाद नाराजगी जताते हुए साध्वी त्रिकाल भवंता ने अखाड़ा परिषद और उसके अध्यक्ष नरेंद्र गिरि पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

साध्वी त्रिकाल ने अखाड़ा परिषद के फैसले को मनमाना करार देते हुए कहा कि उसे किसी को फर्जी घोषित करने का कोई हक नहीं है। उन्होंने परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि पर अपने शोषण का आरोप लगाते हुए उनसे अपनी जान को खतरा बताया। उन्होंने कहा कि महंत गिरि कभी भी उनकी हत्या करा सकते हैं।

साध्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अखाड़े लूट और अय्याशी का अड्डा बन चुके हैं और उसके पदाधिकारी लोगों का आर्थिक, मानसिक व सामजिक शोषण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को सभी अखाड़ों की संपत्तियों और उसके पदाधिकारियों के क्रिया कलापों की जांच करनी चाहिए व उन पर निगरानी भी रखनी चाहिए। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने परिषद के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए हाईकोर्ट में चुनौती देने की बात कही है।