सहारनपुर: डीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, निकाय चुनावों की तैयारियों पर किया विचार विमर्श

punjabkesari.in Sunday, Nov 06, 2022 - 04:14 PM (IST)

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर सहारनपुर में जिलाधिकारी (डीएम) ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में रविवार को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक कर मतदान केन्द्रों के बारे में विचार विमर्श किया। डीएम अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में निकाय चुनाव के मतदान केन्द्रों एवं मतदान स्थलों के समानुपात को निर्धारित करने के लिये बैठक की गई। इसमें निर्वाचक नामावलियों में पुनरीक्षण के मुद्दे पर भी विचार विमर्श किया गया।

सुझाव और आपत्ति का प्रस्ताव कराए उपलब्ध
उन्होंने निकाय चुनाव के दृष्टिगत रेशनलाइजेशन के बारे में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आपत्तियों एवं सुझावों को कल तक उपलब्ध करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार यदि रेशनलाइजेशन से संबंधित बूथ के बारे में किसी भी प्रकार का सुझाव और आपत्ति है तो उसका प्रस्ताव कल तक अवश्य उपलब्ध करवा दें। निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 में राजनीतिक दलों से सहयोग प्राप्त करने के प्रयोजन से आहूत बैठक में अवगत कराया गया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन 09 नवंबर को होगा।

26 दिसंबर तक होगा आपत्तियों का ERO स्तर पर निस्तारण
दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 09 नवंबर से 08 दिसंबर तक रहेगी। दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा जो कि 12, 20, 26 नवंबर एवं 04 दिसंबर को होगा। आलेख्य प्रकाशन अवधि में प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का ईआरओ स्तर पर निस्तारण 26 दिसंबर तक होगा। साथ ही साथ निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी को किया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के अलावा भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा और लोकदल सहित अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। 

Content Editor

Pooja Gill