जम्मू-कश्मीर में शहीद हुआ UP का जवान, सरकार ने किया आर्थिक सहायता का एेलान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 02:29 PM (IST)

सहरानपुरः सहारनपुर निवासी व जम्मू-कश्मीर के सांभा सेक्टर में तैनात जबर सिंह बीती शाम अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर मंगु चक गांव के बॉर्डर आउट पोस्ट धमाके में शहीद हो गए। उनकी मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया है। 

डीएम आलोक कुमार पांडेय ने शहीद जवान की शहादत पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सरकार की तरफ से शहीद की पत्नी को 20 लाख रुपये और माता-पिता को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि शहीद का पार्थिव शरीर आज देर शाम 8 बजे तक पहुंच जाएगा। शहीद जवान का कल राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

बता दें कि, जबर सिंह अपने 3 भाइयों में सबसे छोटे थे। बचपन से ही उनकी सेना में जाने की इच्छा थी। उनकी शादी के बाद एक बेटी और एक बेटा है। परिजनों ने बताया कि उनके बड़े भाई की बेटी की 13 दिसंबर को होनी थी। जबर को इस शादी में शामिल होने के लिए सहारनपुर आना था, लेकिन बीती रात उनके शहीद होने से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। 

Deepika Rajput