सहारनपुर: किसान सहकारी समिति के सचिव से हुई लूट का खुलासा, 8 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 10:39 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र में किसान सहकारी समिति के सचिव से हुयी आठ लाख रुपये की लूट का खुलासा करते हुये पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के आठ शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।  एसएसपी डा. एस चनप्पा ने मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने लूटी गई रकम में से सात लाख रूपये की बरामदी कर ली है और आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया जिसमें से तीन बदमाश अभी भी फरार हैं। पुलिस टीम ने जिन आठ बदमाशों को नूरपुर मार्ग से गिरफ्तार किया है उनमें सिकंदर और समिति का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आरिफ तोमर भी शामिल हैं। आरिफ ने इस लूटकांड को कराया है।  वह खुद समिति कार्यालय से एक अन्य कर्मचारी के साथ अलग बाइक पर सवार था और समिति के सचिव विनोद त्यागी के साथ आठ लाख रुपए की राशि को जिला सहकारी बैंक देवबंद में जमा कराने के लिए आ रहे थे। मोबाइल सर्विलांस की मदद से बदमाशों का सुराग लगा। बदमाशों के पास से मोटर साइकिल बरामद हुई है। उसे इन बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के साथ लूट की घटना से एक-दो दिन पहले थाना बड़गांव क्षेत्र से लूटा था। गिरफ्तार बदमाशों के पास से तीन पिस्टल 12 बोर,दो अवैध तमंचे 315 बोर और आल्टो कार भी बरामद हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static