सहारनपुर हिंसाः बीजेपी सासंद के भाई समेत 6 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2017 - 09:56 AM (IST)

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हुए साप्रदायिक हिंसा मामले को लेकर बीजेपी के सांसद राघव लखनपाल शर्मा के भाई और 5 अन्य लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।

एसएसपी बबलू कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सांसद के भाई राहुल, बीजेपी के एक नेता अमित गनेजा, जितेंद्र सचदेवा, सुमित जसूजा और अशोक भारती के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। एसएसपी ने बताया कि इन लोगों को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

गौरतलब है कि सहारनपुर की यह घटना 20 अप्रैल की है जब कुछ लोग शब्बीरपुर गांव में भीमराव अंबेडकर की जयंती समरोह मनाने के लिए जुटे उसी दौरान हुई हिंसा शुरू हो गई। घटना के दौरान कुछ दबंगों ने वहां मौजूद कई घरों को आग के हवाले कर दिया था।
बता दें कि इस हिंसा में कई लोग घायल हो गए थे। सहारनपुर में घटी इस घटना में मौके पर पहुंची पुलिस के कई जवान भी घायल हो गए थे। हिंसा के दौरान दोनों समुदायों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी भी की थी।

UP CRIME NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-