सहारनपुर हिंसाः डीजीपी सुलखान सिंह का बयान, कोई अपराधी बच नहीं पाएगा

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2017 - 03:57 PM (IST)

सहारनपुर: बीते दिनों यूपी के सहारनपुर जिले में हुए हिंसात्मक कांड के बाद डीजीपी सुलखान सिंह रविवार को सहारनपुर के दौरे पर पहुंचे। यहां पहुंचकर डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा कि हम यूपी में कानून व्‍यवस्‍था से खिलवाड़ नहीं करने देंगे। 

15 दिन में दो बार सहारनपुर सुलगने पर डीजीपी ने कहा कि दोनों मामले अलग-अलग हैं। सुलखान सिंह ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्‍होंने कहा जिन लोग पर केस दर्ज है उनको सजा जरूर मिलेगी। कोई अपराधी बच नहीं पाएगा। इस दौरान डीजीपी ने कहा कि जन प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बड़गांव घटनास्‍थल पर जाने की बात से डीजीपी ने इंकार किया।

बता दें सहारनपुर के थाना बडगांव क्षेत्र के गांव शब्बीरपुर में महाराणा प्रताप की जयंती की शोभायात्रा निकालने को लेकर गांव के दलितों और ठाकुरों के बीच बवाल हो गया था। बवाल इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों की ओर से जहां पथराव किया गया, वहीं ठाकुरों ने दलितों के घरों में आग लगा दी। दोनों ओर से हुए पथराव और आगजनी में एक युवक की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।