सैफई हवाई पट्टी की काटी बिजली, मुलायम से लेकर मोदी तक के उतरते हैं जहाज

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 11:37 AM (IST)

इटावाः सपा के गढ़ इटावा में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने बड़ी कार्रवाई की है। साढ़े चार साल से बिल ना भरने के कारण इटावा के सैफई हवाई पट्टी की बिजली काट दी गई है। बता दें कि, यहां मुलायम सिंह यादव से लेकर नरेंद्र मोदी तक तमाम हस्तियों के हवाई जहाज उतारे जाते हैं। 

हवाई पट्टी बनने के बाद इसके प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों ने यहां के लिए बिजली कनेक्शन लिया था। मगर, शुरू से ही इसके भुगतान पर ध्यान नहीं दिया गया। सपा सरकार के दौरान तो किसी अधिकारियों ने इसके भुगतान के लिए नोटिस भी नहीं दिया। ऐसी स्थिति में बकाये की धनराशि एक करोड़ तक पहुंच गई। कई बार नोटिस के बाद भी बकाया जमा न करने पर हवाई पट्टी की बिजली काट दी। 

फिलहाल प्रबंध निदेशक ने बताया कि हाल ही में एसडीएम सैफई हेम सिंह ने बिजली कनेक्शन जोड़ने के लिए उन्हें पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने शासन से बजट मिलने के साथ ही बकाये बिल का भुगतान करने का आश्वासन दिया है। ऐसे में हवाई पट्टी के संचालन और रखरखाव से जुड़े कर्मचारी अंधेरे में रहने को विवश हैं।

Ruby