साजन भाटी हत्याकांडः आठ दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा​​​​​​

punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 12:22 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश नोएडा जिले की एक अदालत ने सलारपुर गांव में चार साल पहले एक जिम ट्रेनर की हत्या के मामले में आठ आरोपियों को दोषी पाया है और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने सभी दोषियों पर 20-20 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।

जिला कोर्ट में सहायक शासकीय अधिवक्ता रोहताश शर्मा ने बताया की नोएडा के सलारपुर गांव में 11 जुलाई 2017 की शाम को दो कारों में सवार बदमाशों ने जिम ट्रेनर साजन भाटी की उनके घर के बाहर गोली कर उनकी हत्या कर दी थी। पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि साजन की हत्या पारिवारिक रंजिश के चलते की गई थी। इसी मामले में अदालत का फैसला आया है ।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

static