अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर साक्षी महाराज ने दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 12:15 PM (IST)

फर्रूखाबाद: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से भाजपा सांसद डॉ. सच्चिदानन्द हरि साक्षी का दावा है कि आयोध्या राम मंदिर का निर्माण वर्ष 2018 में प्रारम्भ हो जाएगा। साक्षी जिले के जहांनगंज कस्बे में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महारानी अवन्तीबाई की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के पूर्व संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों शिया समाज ने उनके हिस्से की जमीन की बाबत उच्चतम न्यायालय में एक हल्फनामा भी दिया था।

उन्होंने कहा कि राममंदिर निर्माण का मामला बहुत करीब पहुंच गया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वर्ष 2018 में अयोध्या में राममंदिर का निर्माण प्रारम्भ हो जाएगा। चीन मुद्दे पर भाजपा सांसद ने कहा कि यह मुद्दा वर्ष 1962 का नहीं बल्कि 2017 में उठाया जा रहा है। वर्ष 1962 में चीन कहता था कि हमारी जमीनें खाली करो और इतना अंतराल बीत जाने के बाद भी वर्ष 2017 में चीन कहता है कि हमारी जमीन खाली करो। उन्होंने दावे के साथ कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐसा जाल बिछाया है कि आज सारा विश्व भारत के साथ खड़ा है। चीन मुद्दे पर इसराइल ने यहां तक कह दिया कि तुम सिद्ध करो और हम तुम्हारा काम कर देंगे। उन्होंने कहा कि चीन को मुंह की खानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि भारत अब चीन की धमकियों से डरने वाला नहीं है।

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मृत्यु की घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि पिछली सपा-बसपा की सरकारों ने ऐसे घोटाले किए कि हमारी चिकित्सा व्यवस्था खराब हो गई और 3-4 माह में इस व्यवस्था को सुधारा नहीं जा सकता। जनता ने भाजपा को 5 साल का समय दिया है सरकार अपने वायदों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग गठन का राज्यसभा में विरोध होने के वाबजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वायदा किया है कि आगामी 6 माह के अन्दर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मिल जाएगा।