इशरत जहां मामले के खुलासे के बाद कांग्रेस की बोलती बंद: साक्षी महराज

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2016 - 05:14 PM (IST)

एटा: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायर ब्रांड सांसद साक्षी महराज ने आज कहा कि इशरत जहां मामले में पाकिस्तान मूल के आंतकी डेविड हेडली के कबूलनामे के बाद कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों की खामोशी से उनकी मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति से पर्दा उठ गया है।  
 

उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने कल रात यहां कहा कि इशरत जहां के एनकाउंटर को कांग्रेस और अन्य पार्टियां केवल इसलिए फर्जी बताती रही क्योंकि वे एक जाति विशेष को वोटर समझ कर राजनीति कर रही थी। उन्होंने कहा कि इशरत जहां को लश्कर के आत्मघाती दस्ते की सक्रिय सदस्य के डेविड हेडली के रहस्योदघाटन के बाद इस मामले में शोरशराबा मचाने वाली कांग्रेस चुप्पी साधे है जबकि गुप्तचर संस्थाओ और सुरक्षा बलों ने यह बात पहले ही स्पष्ट कर दी थी। साक्षी महराज ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले दलों को अपनी गुप्तचर एजेंसियों पर भरोसा करना चाहिए क्योंकि राष्ट्रहित सबके लिए सर्वोपरि है।