BJP प्रत्याशी की घोषणा पर साक्षी महाराज की टिप्पणी- ऊपर से थोपा गया है, भगवान इज्जत रखे

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 12:19 PM (IST)

उन्नावः उन्नाव जनपद के बांगरमऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी की घोषणा होने से बीजेपी के फायर ब्रांड सांसद साक्षी महाराज खुश नहीं नजर आए उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर अपना दर्द बयां किया है। बांगरमऊ में उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तो तेज थी ही इधर 9 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी थी। वहीं भाजपा और सपा द्वारा प्रत्याशी की घोषणा न किए जाने से खासा असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन सभी कयासों को दरकिनार करते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई। भाजपा हाईकमान द्वारा ऐसे प्रत्याशी की घोषणा की गई जिसका आकलन जनता द्वारा नहीं किया जा रहा था। जो कयास चल रहे थे उस हिसाब से घोषित प्रत्याशी का नाम चौथे नंबर पर था।

बता दें कि भाजपा द्वारा जनपद उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीकांत कटियार को अपना प्रत्याशी बनाया गया है। प्रत्याशी का चयन होते ही कुछ कार्यकर्ताओं में हर्ष नजर आया। वहीं कुछ में निराशा के भाव साफ देखने को मिले। यहां तक सांसद साक्षी महाराज ने भी एक पोस्ट पर अपनी पीड़ा व्यक्त की। सांसद साक्षी महाराज द्वारा पोस्ट पर कमेंट किया गया कि गलत ही सही पर पार्टी का निर्णय है कि ऊपर थोपा गया है खैर भगवान इज्जत रखे। यही प्रार्थना कर सकता हूं। पार्टी में मेरी भी सलाह की कोई कीमत नहीं रही। साक्षी महाराज द्वारा ऐसा कमेंट करने के उपरांत राजनीतिक गलियारे में खासा हलचल मच गई। हर कोई साक्षी महाराज के बयानों की चर्चा करता नजर आया। वहीं साक्षी महाराज से जब इस बाबत संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नॉट रीचेबल मिला।

Tamanna Bhardwaj