देश में रोहिंग्या घूसपैठ को लेकर बोले साक्षी महाराज- इन्हें मिल रहा राजनैतिक संरक्षण

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 07:15 PM (IST)

उन्नावः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इस बीच पश्चिम बंगाल के असेंबली इलेक्शन को लेकर  यूपी के उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के  सांसद साक्षी महाराज बीजेपी की बहुमत से जीत का दावा किया।

बता दें कि उन्नाव के सांसद ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार जुबानी हमला किया। इसी क्रम में उन्होंने कहा की बंगाल से दीदी सदा के लिए विदा हो रही हैं।  साक्षी महाराज ने कहा कि ये तो मोदी और भारतीय जनता का करिश्मा है, जहां-जहां चुनाव होता है, वहां बीजेपी की सरकार बनती है। उन्होंने कहा कि हमारे आधा दर्जन से ज्यादा आश्रम बंगाल में हैं और हमारा वहां आना जाना है। उन्होंने कहा कि मुझे जो लगता है इस बार जनता बीजेपी जीताने का मन बना चुकी है।

वहीं बीते दिनों एटीएस की कार्रवाई के बाद उन्नाव समेत यूपी के अन्य जिलों से पकड़े गये रोहिंग्या को लेकर भी सांसद ने कहा कि इन्हें राजनीतिक दल संरक्षण देते हैं। उनके संरक्षण के बिना ये घुसपैठ हो ही नहीं सकती। लेकिन मोदी हैं तो निश्चित तौर पर हम इसमें कार्रवाई करने वाले हैं।

Content Writer

Moulshree Tripathi