शशि थरूर के बयान पर साक्षी महाराज का हमला, कहा- बौखलाया हुआ है विपक्ष

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 05:06 PM (IST)

उन्नावः बीजेपी के उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने शशि थरूर के बयान पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस पर कांग्रेस को राष्ट्र से क्षमा मांगनी चाहिए और शशि थरूर को कांग्रेस से निकालना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सारा विपक्ष बौखलाया हुआ है और शशि थरूर राहुल गांधी के बहुत करीब हैं। ये गलती से अचानक बयान नहीं दिया गया है। ये सोच समझकर बयान दिया गया है। ये पूरे सम्पूर्ण राष्ट्र का अपमान है।

राम मंदिर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोर्ट में सुनवाई हो गई है। निर्णय आना बाकी है और किसी भी क्षण निर्णय हो सकता है। हमें लगता है 2019 में जाने से पहले मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो जायेगा। फिर हमारी धर्म संसद होगी सारे हिंदुस्तान के साधू सन्यासियोंं की और धर्म संसद बैठ कर निर्णय लेंगी क्या करना है।

बता दें कि साक्षी महाराज शनिवार को मौरावा में पदेन सदस्य कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यक्रम के दौरान शपथ ली कि वह भारत के संविधान के प्रति चलेंगे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static