25 जिलों में बतौर शिक्षिका नौकरी करने वाली जालसाज सुप्रिया सिंह से होगी सैलरी की रिकवरी

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 10:05 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में एक साथ बतौर शिक्षिका नौकरी करने वाली जालसाज सुप्रिया सिंह पर जांच का शिकंजा कसता जा रहा है। ऐसे में शिक्षिका से सैलरी की धनराशि साढ़े चार लाख रुपये की रिकवरी होगी। जनपद स्तर पर विभाग की ओर से गठित तीन सदस्यीय समिति इस पर जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी।

बता दें कि सुप्रिया सिंह के नाम से प्रदेश के 25 जिलों में नौकरी करने वाली महिला की जालसाजी का पर्दाफाश हो गया है। वहीं शासन ने उससे वेतन की रिकवरी का आदेश दिया है। वहीं आदेश के बाद बीएसए अंजली अग्रवाल ने इसके लिए एबीएसए के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी। समिति इस मामले में जांच करने में लगी है। इस मामले में बीएसए की ओर से अनामिका शुक्ला के नाम से ही रिपोर्ट दर्ज कराई है। जबकि पुलिस की पकड़ में आई महिला अनामिका शुक्ला ना होकर सुप्रिया सिंह निकली। बैंक से अनामिका शुक्ला बनकर उसके  नाम से वेतन सुप्रिया सिंह निकालती रही है। ऐसे में विभाग को वेतन की रिकवरी को लेकर मंथन चल रहा है।

 

Author

Moulshree Tripathi