सलमान व शाहरुख खान को मिली राहत

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2016 - 05:36 PM (IST)

मेरठ (आदिल रहमान): बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान व शाहरुख खान पर एक टीवी रियलिटी शो में हिन्दू महासभा द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप और दोनों अभिनेताओं के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराने को लेकर दी गई अर्जी पर आज स्पेशल सीजेएम द्वारा 24 जनवरी तक सुनवाई टाल दी गई है। अब इस मामले में 24 जनवरी को न्यायालय में सुनवाई होनी है। अभियोजन पक्ष के वकील का कहना है कि आज मुकदमे के फेवर में उक्त सीडी जिसमें शाहरुख़ और सलमान काली के मंदिर में जूते पहने हुए दिखाई दे रहे हैं और कागजात भी अदालत के समक्ष पेश किये हैं जिसपर सुनवाई के लिए 24 जनवरी लगा दी गई है। 
 
बता दें कि कलर्स टीवी पर दिखाए जाने वाले बिग बॉस शो में अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान को मां काली के मंदिर में जूते पहने दिखाया गया था। इसकी आपत्ति हिन्दू महासभा के महानगर अध्यक्ष ने कलर टीवी से की थी। फिर भी यह कार्यक्रम 19 व 20 दिसंबर को दिखाया गया। इसके बाद अधिकारियों को अवगत कराया गया। कार्रवाई की मांग की लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर विशेष न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष 13 जनवरी को न्याय की गुहार लगायी गयी थी और इस पर न्यायालय ने अनुमति देते हुए 18 जनवरी यानी आज न्यायालय के समक्ष अपना कथन लिपिबद्ध कराने के आदेश पारित किए थे और इस मामले अदालत ने फैसला सुरक्षित रखते हुए आगामी 24 जनवरी को सुनवाई करने के आदेश दिए ।