सलामीः वायुसेना द्वारा पुष्पवर्षा कर कोरोना वॉरियर्स पर की गई पुष्पवर्षा

punjabkesari.in Sunday, May 03, 2020 - 03:51 PM (IST)

आगराः आगरा में आज वायुसेना द्वारा पुष्पवर्षा कर कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया गया। सुबह करीब 10:30 बजे हेलिकॉप्टर एसएन के पास नजर आया। कोरोना वायरस की जंग के कर्मवीरों को सरहद के शूरवीरों ने सलामी दी।

दरअसल, एस.एन. मेडिकल कॉलेज के दर्जनों डॉक्टर, नर्सों, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन पर पुष्पवर्षा की गई। यह अनोखा नजारा सुखद अनुभूति दे रहा था। इससे पहले एसएन के आसपास सेना के जवान भी मुस्तैदी के साथ नज़र आए। कोरोना वॉरियर्स भी सेना के द्वारा किए गए इस सम्मान से गौरवांवित दिखाई दिए।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को आज देश की तीनों सेनाएं थलसेना, वायुसेना व नौसेना अपने-अपने तरीके से सलाम कर रही हैं। इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां हुई हैं। इस दौरान फ्लाईपास्ट, कोविड अस्पतालों पर पुष्प वर्षा, युद्ध पोतों को रोशन करने और सेना के बैंड द्वारा विशेष धुन बजाई जा रही है। 
 

Tamanna Bhardwaj