दारोगा के साहस को सलाम, जान पर खेलकर बचाई 9 जिंदगियां

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 12:28 PM (IST)

वाराणसीः आपराधिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटने वाली पुलिस मददगार के तौर पर भी अपनी छवि को निखारने में लगी है। इसका ताजा उदाहरण वाराणसी में देखने को मिला है। यहां एक दारोगा ने साहस का परिचय देकर 9 जिंदगियों को बचाया। वहीं लाइव रेस्क्यू का वीडियो सामने आने पर वह लोगों की तारीफ बटोर रहे हैं।

दरअसल, रूक-रूककर हो रही बारिश के चलते कोतवाली थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारिणी मंदिर इलाके में एक जर्जर मकान का ज्यादातर हिस्सा गिर गया। इस दौरान 9 लोग वहां फंस गए। जैसे ही इस बात की खबर इलाके के चौकी इंचार्ज हर्ष सिंह भदौरिया को लगी तो उन्होंने रेस्क्यू टीम और NDRF का इंतजार किए बगैर ही मोर्चा संभाल लिया। वह रस्सी के सहारे जर्जर मकान के आगन पर चढ़कर खड़े हो गए और फिर मकान के दूसरे हिस्से में फंसे 9 लोगों को बारी-बारी बाहर निकाला। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दारोगा के साहस को ताली बजाकर सराहा।

देवदूत बनकर आए काल भैरव चौकी इंचार्ज
सुरक्षित निकले अजय कुमार यादव ने बताया कि तेज आवाज के साथ मकान का ऊपरी तल भरभरा कर नीचे आ गया। हम सभी सहम गए थे। पुलिस को सूचना दी तो काल भैरव चौकी इंचार्ज देवदूत बनकर आए और हम सभी को बचा लिया।

 

 

Deepika Rajput