समधी को समधन से हुआ प्यार, विरोध पर दोनों हुए फरार, इसके बाद जो हुआ आपको भी नहीं होगा एतबार
punjabkesari.in Sunday, Oct 22, 2023 - 09:25 PM (IST)

हरदोई: जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति को अपनी बेटी की सास से मोहब्बत हो गई। दोनों चुपके-चुपके आए दिन मिलने लगे. जब इसकी भनक घर वालों को लगी तो उन्होंने ऐतराज जताया। रोज-रोज की टोका-टाकी से आहत होकर दोनों ने ट्रेन के आगे लेट कर जान दे दी। पिहानी कोतवाली पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा है।
जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी जनपद के थाना पसिगवां निवासी रामनिवास (40) पुत्र जदुनाथ हरदोई जहानीखेड़ा रूट पर प्राइवेट बस का चालक है। पंद्रह वर्ष पहले उसकी पत्नी का निधन हो गया था। एक पुत्री चांदनी थी, जिसका विवाह उसने दस माह पहले ही गांव मुबारकपुर निवासी शिवम पुत्र आशाराम के साथ किया था।
शादी के बाद से राम निवास का प्रेम संबंध अपनी समधन आशारानी पत्नी आशाराम के साथ हो गया। दोनों चोरी छुपे एक दूसरे मिलने लगे। परिजनों को भनक लगी, तो दोनों को टोका-टाकी करने लगे. इससे दोनों काफी आहत थे। दो-तीन दिन पहले ही घर से फरार होकर रविवार की भोर दोनों सीतापुर-शाहजहांपुर रेलवे लाइन पर लेट गए और एक साथ ट्रेन से कट कर जान दे दी।