समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को दिया एक और बड़ा झटका

punjabkesari.in Thursday, Sep 08, 2016 - 08:11 PM (IST)

लखनऊ(अनिल सैनी): समाजवादी पार्टी की तरफ से कांग्रेस को एक बड़ा झटका मिला है। बहराइच के विधायक मुकेश श्रीवास्तव ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली। बता दें कि मुकेश श्रीवास्तव एनएचआरएम घोटाले में आरोपी रह चुके हैं। एनएचआरएम घोटाले के पांच मामलों में सीबीआई ने उन्हें आरोपी बनाते हुए सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। इसके बाद उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया था। उनके वकील ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी और सुप्रीम कोर्ट ने जमानत मंजूर कर ली थी।

 
इससे पहले बुधवार को यूपी के कैबिनेट मिनिस्टर गायत्री प्रसाद प्रजापति की मौजूदगी में भाजपा और कांग्रेस के कई नेता सपा में शामिल हुए। सपा में शामिल होने वालों में कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक सचिव भी शामिल हैं। अमेठी ब्लॉक के ककवा वियसिया गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में इन्हें प्रजापति की मौजूदगी में सपा में शामिल कराया गया। आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति का जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों व वक्ताओं ने मंत्री को विकास पुरुष कहकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ही कैबिनेट मंत्री के सामने कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक सचिव अशोक मिश्र, हरजीत राज विमल, सरोज, राजकुमार तिवारी और बीजेपी को छोड़कर अशोक शुक्ल, अधिवक्ता दया शंकर शुक्ल, बबन प्रसाद शुक्ल, राम बरन व छोटेलाल के साथ कई लोगों ने सपा का झंडा थाम कर पार्टी को जिताने के लिए लोगों से आह्वान किया।