जिन्ना का महिमामंडन करती है समाजवादी पार्टी, वक्फ के नाम पर लाखों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा: योगी

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 12:59 PM (IST)

लखनऊ : डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती से एक दिन पहले राजधानी लखनऊ में 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित कई मंत्री शामिल हुए। कार्यक्रम को सीएम योगी ने संबोधित किया और बाबा साहब के जीवन और उनके संघर्ष पर प्रकाश डाला।

 

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर न केवल भारत के संविधान निर्माता थे, बल्कि वे एक महान समाज सुधारक, चिंतक और न्यायप्रिय नेता भी थे जिन्होंने जीवनभर सामाजिक असमानता के विरुद्ध संघर्ष किया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे संविधान के मूल्यों को आत्मसात करते हुए समावेशी समाज के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।

इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा समाजवादी पार्टी जिन्ना का महिमामंडन करती है जबकि दलित हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर चुप रहती है हिन्दुओं पर अत्याचार ठीक नहीं है। हाल ही में लाए गए वक्फ विल संशोधन को लेकर पर उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर जनता को भटका रहा है। वक्फ के नाम पर लाखो एकड़ की जमीन पर अवैध कब्जा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष नहीं चाहता है कि गरीब अमन चैन से रहे। बंगला देश में हो रहे हिन्दुओं पर हमले का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि वहां का हिन्दू कहा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static