राज्यसभा में समाजवादी पार्टी ने संभल हिंसा का उठाया मुद्दा

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 12:22 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश में जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसा का मुद्दा उठाते हुए आज राज्यसभा में हंगामा किया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

सभापति एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को विधायी दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाने के बाद जैसे ही शून्यकाल शुरू करना चाहा सपा के सदन में नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि उन्होंने संभल में हुई हिंसा के मामले में नोटिस दिया है। राज्य में 10 आदिवासियों की मौत हुई है। नायडू ने कहा कि यह नोटिस स्वीकार नहीं किया गया है। इस पर सपा के सदस्य अपनी जगहों से उठकर आसन के निकट आकर अपनी बात कहने लगे। इसी बीच कांग्रेस के रिपुन बोरा हाथ में कागज लहराते हुए आसन के निकट आकर सभापति को दिखाने लगे।

नायडू ने उन्हें अपनी सीट पर जाने को कहा। सभापति ने कहा कि यह एक राज्य से जुड़ा मामला है। उन्होंने सपा सदस्यों से शांत होने और शून्यकाल चलने देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही न तो टेलीविजन पर दिखाई जा रही है और न ही इसे रिकार्ड में लिया जाएगा फिर सदस्य अपनी ऊर्जा क्यों खराब कर रहे हैं।
 

Deepika Rajput