अखिलेश को एक और बड़ा झटका, नीरज शेखर के बाद BJP में शामिल हुआ ये नेता

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 11:33 AM (IST)

लखनऊः लोकसभा चुनाव में हार का सामना करने वाली समाजवादी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के बीजेपी में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव को एक और बड़ा झटका लगा है।

दरअसल, सपा एमएलसी रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है। बीजेपी महासचिव भूपेन्द्र यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस अवसर पर यूपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे। रविशंकर का कार्यकाल मार्च 2022 तक का था।

कौन है रविशंकर
पूर्व प्रधान चंद्रशेखर के भाई स्व रामनगीना सिंह के पुत्र गिरिजाशंकर सिंह के पुत्र रविशंकर सिंह ने 1984 में पढ़ाई पूरी की। रविशंकर ने 2003 में सजपा प्रत्याशी के रूप में पहली बार में एमएलसी का चुनाव जीता। 2010 में भी जिले से जुड़ी इस एमएलसी सीट को बसपा प्रत्याशी के रूप में हथिया लिया। एमएलसी चुनाव से पहले पप्पू ने बसपा छोड़ सपा की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी ने उन्हें एमएलसी का प्रत्याशी बनाया।

Deepika Rajput