समाजवादी पार्टी का पीडीए दिखावा- राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 04:00 PM (IST)

गाजीपुर, (अनिल कुमार): पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक यानी कि पीडीए जो समाजवादी पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव 2024 को फतह करने के लिए अपनाया गया है, इसको लेकर समाजवादी पार्टी लगातार संघर्ष कर रही थी लेकिन अब उस पीडीए को भारतीय जनता पार्टी अमल भी करना शुरू कर दिया है यह बात आज पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत ने कहा।

उन्होंने कहा कि  एक दिन पूर्व हुए मंत्रिमंडल के विस्तार में भी भारतीय जनता पार्टी ने पीडीए का ख्याल रखते हुए दो पिछडे समाज से एक दलित और एक सर्व समाज से मंत्री बना कर पीडीए की राह पर चला है समाजवादी पार्टी का पीडीए तो सिर्फ खोखला दिखावा है। डॉ संगीता बलवंत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पीडीए की बात करने वाला समाजवादी पार्टी नहीं बल्कि एनडीए है कल के मंत्रिमंडल के विस्तार में भी दो पिछड़ा समाज एक दलित समाज और एक अगडे समाज को भागीदारी मिली है।

वही मेरा परिवार मोदी परिवार के कैंपेन पर बोलते हुए कहा कि पूछते हैं विपक्ष के लोग अपने परिवार को ही पूजते हैं लेकिन प्रधानमंत्री प्रजा को पूजते हैं और उसे अपना परिवार समझते हैं यही कारण है कि विपक्ष पूरी तरह से बौखला गया है और वह अनाप-शनाप बयां कर रहा है मोदी का परिवार संजीव लोग ही नहीं बल्कि निर्जीव भी है हमारे प्रधानमंत्री जल जमीन की भी चिंता करते हैं ऐसे में जो लोग आंदोलन कर रहे हैं उसके लिए भी भारतीय जनता पार्टी कोई अच्छा निर्णय लगी जो हम लोगों को विश्वास है।

 

 

Content Writer

Ramkesh