संभल में दर्दनाक हादसा: कॉलेज की दीवार में घुसी बोलेरो कार, दूल्हे समेत 8 की मौत…कई घायल
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 02:24 AM (IST)

Sambhal News: उत्तर प्रदेश में संभल जिले के जुनावई क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक बेकाबू कार के दीवार से टकराने से उसमे सवार दूल्हे समेत 8 लोगों की मौत हो गई। कार में दूल्हे समेत 12 लोग सवार थे। वहीं कई लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में तीन बच्चे और एक महिला भी शामिल है। हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि गांव हरगोविंदपुर के रहने वाला सुखराम ने अपने पुत्र सूरज की शादी जनपद बदायूं के थाना बिल्सी क्षेत्र के गांव सिरसौल निवासी राजू की बेटी अंशू से तय की थी। शुक्रवार की शाम बरात गांव सिरसौल जा रही थी। बरातियों की 11 गाड़ियां पहले ही सिरसौल के लिए रवाना हो गईं थी। एक बोलेरो गाड़ी पीछे रह गई। इसमें दूल्हा सूरज पाल समेत 12 लोग सवार थे। जुनावई के मेरठ-बदायूं हाईवे पर जनता इंटर कॉलेज के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर कॉलेज की दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़ कर मौके पर पहुंचे। कार में सभी घायल बुरी तरह फंसे हुए थे।
जेसीबी से कार काटकर घायलों को निकाला गया बाहर
जेसीबी से कार काटकर घायलों को बाहर निकाला और सीएचसी भेज दिया। जहां चिकित्सक ने दूल्हा सूरज पाल समेत आशा (26) पत्नी लाल सिंह, एश्वर्या (03) पुत्री लाल सिंह निवासी गांव हरगोविंदपुर थाना जुनावई, सचिन (22) पुत्र टीटू गांव हिंगवाड़ा जनपद बुलंदशहर, गणेश (02) पुत्र देवा कस्बा खुर्जा जनपद बुलंदशहर को मृत घोषित कर दिया। जबकि कोमल (15) पुत्र सुखराम, चालक रवि (28) पुत्र बच्चू बंजारा, हिमांशी (03) पुत्री लाल सिंह निवासी गण गांव हरगोविंदपुर थाना जुनावई, मधु (18) पत्नी सचिन उर्फ देवा गांव हिंगवाड़ा जनपद बुलंदशहर, देवा (20) पुत्र हुकुम सिंह निवासी खुर्जा जनपद बुलंदशहर घायल हो गए।
उपचार के दौरान दूल्हे की बहन, बोलेरो चलाने वाले ड्राइवर सहित तीन घायलों की भी मौत
सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर दूल्हे की बहन, बोलेरो चलाने वाले ड्राइवर सहित तीन घायलों की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं अन्य लोगों का सीएचसी में उपचार चल रहा है। थाना पुलिस के साथ ही एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा और सीओ दीपक तिवारी ने सीएचसी पहुंच कर घटना की जानकारी ली है।