संभलः नव निर्वाचित प्रधान की कोरोना से मौत, गांव में पसरा मातम

punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 01:25 PM (IST)

संभलः उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक अस्पताल में भर्ती नव निर्वाचित प्रधान की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। जिले में पंचायत चुनाव के बाद प्रधान की मौत का यह तीसरा मामला है। स्वास्थ विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज चौधरी ने बताया कि अडोला के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान हर पाल सिंह (52) की शु्क्रवार शाम को कोविड-19 के कारण मौत हो गयी। वह नरौली के कोविड अस्पताल में भर्ती थे।

गौरतलब है कि इससे पहले बृहस्पतिवार को भी जिले के असमोली ब्लॉक के दो नव निर्वाचित प्रधानों की भी सांस लेने में दिक्कत के चलते मौत हो गई थी। संभल के उप जिलाधिकारी दीपेंद्र यादव ने बताया कि असमोली ब्लॉक के मधना गांव के नव निर्वाचित प्रधान अमरीश कुमार(45) और रझा गांव के नव निर्वाचित प्रधान दुष्यंत कुमार (52) की मौत हो गई। इन दोनों को सांस लेने में दिक्कत थी। दोनों का इलाज उनके परिवार जिले के बाहर के अस्पताल में करा रहे थे। 

Content Writer

Moulshree Tripathi