Sambhal News: आज कोर्ट में पेश होगी जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट! हिंसा में शामिल 4 और उपद्रवी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 08:20 AM (IST)

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर अदालत में किए गए दावों के बाद मस्जिद में दो चरणों में सर्वे कराया गया था। इस सर्वे की रिपोर्ट 29 नवंबर को अदालत में पेश की जानी थी, लेकिन रिपोर्ट तैयार न हो पाने के कारण अदालत ने एडवोकेट कमिश्नर को और समय दिया था। अब इस रिपोर्ट को आज यानी सोमवार को सील बंद लिफाफे में अदालत में पेश किया जाएगा। इस दौरान अदालत के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी। वहीं, हिंसा में शामिल चार और उपद्रवी अनस, सुफियान तनवीर व शारिक को गिरफ्तार किया गया हैं।  

24 नवंबर के बवाल में शामिल चार उपद्रवी गिरफ्तार
24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल में शामिल चार और उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वालों में अनस, सुफियान तनवीर और शारिक शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संभल कोतवाली और नखासा पुलिस ने की। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि इन चारों उपद्रवियों ने सर्वे के दौरान हुए बवाल में शामिल होने की बात स्वीकार की है।

दो चरणों में हुआ सर्वे
जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा कोर्ट में पेश होने के बाद मस्जिद में हुए दो चरणों के सर्वे की रिपोर्ट सोमवार को कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव अदालत में पेश कर सकते हैं। हालांकि, कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव के अनुसार, तबीयत ठीक न होने के चलते अभी रिपोर्ट पूरी नहीं हो पाई है। पहले 29 नवंबर को सर्वे रिपोर्ट पेश की जानी थी, लेकिन तैयार न होने पर कोर्ट से 10 दिन का समय दिया गया था। वहीं, इस बवाल में शामिल आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि सैकड़ों उपद्रवियों ने घर छोड़ दिए हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है। सबसे ज्यादा उपद्रवियों के दिल्ली में पनाह लेने की जानकारी हैं। आरोपियों की तलाश के लिए सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है।

400 उपद्रवियों के पोस्टर जारी, एफआईआर दर्ज
अब तक पुलिस ने 400 उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए हैं। इसके अलावा, संभल कोतवाली और नखासा थाने में उपद्रवियों के खिलाफ कुल सात एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिसमें सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल सहित 40 नामजद आरोपियों के साथ 2750 अज्ञात आरोपी शामिल हैं। इन एफआईआर में लूट, हत्या का प्रयास, बलवा और अन्य गंभीर आरोप हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static