संभलः इस मदरसे ने चलाया गोहत्या के खिलाफ कैंपेन

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2017 - 11:59 AM (IST)

संभलः धर्म की सभी दीवरों को तोड़कर यूपी के संभल जिले का एक मदरसा गोहत्या के खिलाफ कैंपेन चला रहा है। इस मदरसे ने पोस्टकार्ड कैंपेन चलाकर पीएम मोदी से पूरे देश में गोहत्या पर प्रतिबंध और गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की है। यही नहीं, मदरसे किसी भी दूधारू पशु की हत्या पर प्रतिबंध की मांग की है।

यह कैंपेन अलीजान जमीयत उल मुसलमान एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित मदरसे की तरफ से चलाया जा रहा है। इस कैंपेन का नाम मौलाना मोहम्मद अली जौहर पोस्टकार्ड कैंपेन रखा गया है। मदरसे के सदस्यों ने बीते दिनों आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत से भी मुलाकात कर अपनी मांग उनके सामने रखी थी।

करीब 6 साल से पोस्टकार्ड के जरिए कैंपेन चलाने वाले इस मदरसे के सदस्यों ने पीएम के सामने तीन मांग रखी हैं। मीट एक्पोर्ट पर पूरी तरह से प्रतिबंध, गोहत्या करने वाले बूचड़खानों पर प्रतिबंध और इस मामले को लेकर कानून बनाया जाए।