संभल हिंसा: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर FIR दर्ज, DM-SP ने की प्रेसवार्ता
punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 01:05 PM (IST)
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद में सर्वेक्षण के विरोध में हुए बवाल के दौरान मौत को लेकर जिलाधिकारी एवं एसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि घटना में उपद्रवियों के अबतक सात एफआईआर दर्ज की गई है। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, सपा विधायक के बेटे खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। संभल में बाहरी नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के आने पर बैन लगा दिया गया है।
800 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ने कहा कानून को हाथ में लेने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हिंसा में 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं । 800 लोगों के खिलाफ केस लिखा गया है। पूरे जिले में धारा 163 लागू की गई। हिंसा और बवाल करने वाले के मामले में अब तक 25 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। CCTV से उपद्रवियों की तलाश की जा रही। पथराव वाली जगह पर हथियार मिले हैं। सर्वे को रोकने की कोशिश की गई थी।
12वीं तक के स्कूल और इंटरनेट सेवाएं बंद
जिलाधिकारी ने बताया कि हिंसा के बाद व्याप्त तनाव को देखते हुए संभल तहसील में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं तथा 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल सोमवार को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। एक स्थानीय अदालत के आदेश पर गत मंगलवार को जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था जिसके बाद से संभल में पिछले कुछ दिनों से तनाव व्याप्त है। दरअसल स्थानीय अदालत में एक याचिका दाखिल करके दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है, वहां पहले हरिहर मंदिर था। मुरादाबाद मंडल के आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने संभल में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस मामले में उपद्रवियों के दो तीन समूह थे जो लगातार गोलीबारी कर रहे थे तथा पुलिस प्रशासन ने सर्वेक्षण करने आई टीम को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला।
हिंसा में चार लोगों की मौत
सिंह ने बताया कि इस हिंसा में 20 से 25 वर्ष के बीच की उम्र के 4 लोगों की मौत हुई है। मृतकों की शिनाख्त मोहल्ला कोट गर्वी निवासी नईम, सरायतरीन निवासी बिलाल और हयातनगर निवासी नोमान के रूप में हुई है। मंडल आयुक्त ने कहा कि इस हिंसा, गोलीबारी और पथराव में कुल 20 लोग जख्मी हुए हैं। वारदात में पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) संजीव कुमार के पैर में गोली लगी है जबकि उप जिलाधिकारी रमेश चंद्र के पैर की हड्डी टूट गई है। इसके अलावा संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार को भी छर्रे लगे हैं। जिलाधिकारी राजेंद्र पेसीया ने संवाददाताओं को बताया कि सर्वेक्षण के शुरुआती दो घंटे तक कोई भी पथराव नहीं हुआ था तथा बाद में मस्जिद से ऐलान किया गया कि सर्वेक्षण का काम पूरा हो गया है।
आरोपियों पर रासुका के तहत होगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि इसके बाद आसपास के कई किलोमीटर क्षेत्र में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और जबरदस्त पथराव और गोलीबारी शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि भीड़ को उकसाने और हिंसा की साजिश रचने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। इसके पहले, एक अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों ने सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिलों में आग लगाने की भी कोशिश की। अधिकारी ने बताया कि हिंसा के आरोपियों पर कठोर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि सर्वेक्षण की योजना सुबह के समय बनाई गई थी ताकि मस्जिद में होने वाली नमाज में व्यवधान न हो, जो आमतौर पर दोपहर में होती है। इस बीच, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने एक आदेश में संभल तहसील में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल और कॉलेज सोमवार को बंद रखने के निर्देश दिये हैं।
घटना स्थल से कारतूस बरामद
पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने पुलिस की गोली लगने से तीन युवकों की मौत के आरोपों पर संवाददाताओं को बताया कि कई जगह कथित वीडियो वायरल किया जा रहे हैं कि पुलिस ने गोली चलाई है जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस ने ऐसे किसी भी हथियार का इस्तेमाल नहीं किया जिससे किसी की मौत हो जाए उन्होंने बताया कि जहां पर गोलियां चल रही थी वहां से पुलिस को 15 बोर, 315 बोर और 32 बोर के कारतूस के खोल मिले हैं। एसपी ने बताया कि उसके अलावा हिरासत में लिए गए लोगों के घरों से हथियार बरामद हुए हैं। उनके मुताबिक, नखासा क्षेत्र में एक घर से गोलियां चलाई गई जहां से दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है मौके पर फिलहाल शांति है तथा संभल में 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद करने का अनुरोध किया गया था जिसे शासन ने मंजूरी दे दी है।
एक हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल
उनके मुताबिक, अब संभल तहसील में एक दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों के मोबाइल की कॉल डिटेल और अन्य विवरण की जांच की जा रही है। एसपी ने कहा कि संभल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और घायल पुलिसकर्मी अपना बयान दे रहे हैं तथा उनका मेडिकल परीक्षण भी कराया जा रहा है। विश्नोई ने बताया कि घटना में एक हेड कांस्टेबल के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है तथा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
उपद्रवियों के एक समूह ने पुलिस पर पथराव किया
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर हुई कथित हिंसा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), सरकार और प्रशासन द्वारा राज्य के उपचुनाव में अनियमितताओं पर से ध्यान हटाने के लिए ‘‘रची गई।'' स्थानीय प्रशासन के अनुसार, विवादित स्थल पर अदालत के आदेश के तहत ‘‘एडवोकेट कमिश्नर'' ने दूसरी बार सर्वेक्षण कार्य सुबह सात बजे के आसपास शुरू किया और इस दौरान मौके पर भीड़ जमा होने लगी। मुरादाबाद के मंडल आयुक्त ने कहा, "सर्वेक्षण शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था, तभी मस्जिद के पास लोगों का एक समूह इकट्ठा हो गया और नारेबाजी करने लगा। जब पुलिस ने इलाके को खाली कराने का प्रयास किया, तो भीड़ में शामिल उपद्रवियों के एक समूह ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।'' उन्होंने कहा कि हिंसा में शामिल लोगों को संभवतः निहित स्वार्थ वाले व्यक्तियों द्वारा उकसाया गया था, जिनका उद्देश्य क्षेत्र में शांति को बाधित करना था।
सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की हो रही पहचान
एसपी विश्नोई ने कहा, ‘‘घटनास्थल के पास एकत्रित भीड़ में से कुछ उपद्रवी बाहर आए और उन्होंने पुलिस दल पर पथराव किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले दागे।'' उन्होंने कहा कि ड्रोन, सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से लोगों की पहचान की जाएगी। उन्होंने कहा कि पथराव करने वालों और उन्हें उकसाने वालों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
संभल में पथराव और आगजनी पर राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने कहा, ‘‘संभल में स्थिति नियंत्रण में है और हम हालात पर नजर रखे हुए हैं। स्थानीय पुलिस और प्रशासन के सभी अधिकारी मौके पर हैं। जल्द ही असामाजिक तत्वों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।'' शनिवार को पुलिस और प्रशासनिक कार्रवाई के तहत समाजवादी पार्टी के सांसद के पिता समेत 34 लोगों को शांति भंग की आशंका के मद्देनजर पाबंद किया गया। संभल की उप जिलाधिकारी (एसडीएम) वंदना मिश्रा बताया कि संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के पिता ममलूकुर रहमान बर्क सहित 34 लोगों को पाबंद किया गया है।
हिंदू पक्ष के स्थानीय वकील गोपाल शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि अदालत में दाखिल उनकी याचिका में कहा गया है कि ‘‘बाबरनामा और ‘आइन-ए-अकबरी' किताब में इस बात का उल्लेख है कि जिस जगह पर आज जामा मस्जिद है वहां कभी हरिहर मंदिर हुआ करता था।'' उन्होंने यह भी दावा किया कि मंदिर को मुगल बादशाह बाबर ने 1529 में ध्वस्त कराया था। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने इस घटनाक्रम पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा था, ‘‘संभल की जामा मस्जिद ऐतिहासिक और बहुत पुरानी है।” इस मामले में अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी।