बंदरों के आतंक से सहमा बहराइच, 4 बच्चों समेत 12 लोग घायल

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2017 - 10:40 AM (IST)

बहराइचः उत्तर प्रदेश के बहराइच में बंदरों का आतंक बरकरार है, जहां नेवरिया कहारनपुरवा गांव में रविवार को बंदर ने कई ग्रामीणों व बच्चों पर हमला कर दिया। बंदर का हमला इतना खतरनाक था कि इस दौरान 4 बच्चे और 12 लोग घायल हो गए।

इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि गांव में एक पागल बंदर घुस आया है जो एक हफ्ते से पंजे मारकर लोगों को घायल कर रहा है। इस घटना के बाद बदंर का भय लोगों के अंदक इतना बढ़ गया है कि लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। घटना की सूचना रेंज कार्यालय पर दी गई, लेकिन अभी तक वन विभाग ने बचाव के कोई इंतजाम नहीं किए हैं, जिससे ग्रामीणों में रोष है। नेवरिया कहारनपुरवा में एक हफ्ते से बंदर द्वारा ग्रामीणों को हमला कर घायल किया जा रहा है।

रविवार विजय, अनूप , दिनेश तथा पूनम को बंदर ने हमला कर घायल कर दिया। बच्चों का शोर सुनकर दौड़े परिजनों ने किसी तरह सभी को छुड़ाया। इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।