शूटर दादी पर बनी फिल्म ‘सांड की आंख'' यूपी में टैक्स फ्री

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 01:00 PM (IST)

लखनऊ: बागपत की प्रख्यात शूटर दादी के जीवन पर आधारित बालीवुड फिल्म सांड की आंख को उत्तर प्रदेश सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से मुक्त कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुयी बैठक में इस आशय को मंजूरी दी गयी। 

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि फिल्म का अधिकांश हिस्सा यूपी में फिल्माया गया है। महिला सशक्तिकरण का संदेश देने वाली इस फिल्म में तापसी पन्नू, भूमि पेडनेकर, विनीत सिंह और प्रकाश झा ने भूमिका अदा की है।

फिल्म के निर्देशक तुषार हीरानंदिनी है। फिल्म की कहानी चंद्रा तोमर (83) और उनकी ननद प्रकाशी (81) के जीवन पर आधारित है जिन्होंने महिला उत्पीड़न के खिलाफ 60 साल की उम्र में शूटिंग का प्रशिक्षण लिया और देश की अव्वल शूटर बनी। दोनों को देश भर में शूटर दादी के नाम से जाना जाता है।  
 

Ajay kumar