मौनी अमावस्या पर संगम में एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 05:32 PM (IST)

प्रयागराजः पतित पावनी और मोक्षदायिनी गंगा, श्यामल यमुना और अन्त: सलिला स्वरूप में प्रवाहित सरस्वती के पावन तट पर माघ मेले के सबसे बड़े स्नान “मौनी अमावस्या” पर प्रशासन ने एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने की संभावना व्यक्त किया है।

मौनी अमावस्या पर्व पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने भी कमर कस ली है। माघ मेला हो या कुंभ या अर्द्ध कुंभ, मौनी अमावस्या पर सबसे अधिक भीड़ होने के कारण किसी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए प्रशासन को बेहद चौकसी बरतनी होती है। इस स्नान पर प्रशासन किसी भी वीवीआईपी मूवमेंट से गुरेज रखता है।
 

Tamanna Bhardwaj