यात्रीगण कृपया ध्यान दें:  मौनी अमावस्या पर संगम रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए रहेगा बंद

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2023 - 07:17 PM (IST)

प्रयागराज: माघ मेले के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या शनिवार 21 जनवरी को प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए बंद रहेगा। रेलवे ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इस दौरान यहां ट्रेनों की आवाजाही रहेगी, लेकिन यात्रियों को प्रयाग जंक्शन जाकर ट्रेनें पकड़नी होंगी। मौनी अमावस्या के पर्व पर 20 जनवरी को रात्रि 12:00 बजे से 22 जनवरी को रात्रि 12:00 बजे तक प्रयागराज जंक्शन पर सिविल लाइंस की ओर से प्रवेश निषेध रहेगा 7 इस दौरान सिटी साइड की ओर से आगमन और सिविल लाइंस साइड की ओर से निकास की व्यवस्था लागू रहेगी।

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मेले के दौरान प्रमुख स्नान पर्वों पर जिन यात्रियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की ओर जैसे- मेजा रोड ,मांडा रोड, विंध्याचल,मिर्जापुर ,चुनार, आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो वे यात्री, नैनी अथवा छिवकी स्टेशन से , जिन यात्रियों को कानपुर की ओर जैसे भरवारी, सिराथू ,खागा, फतेहपुर, एवं कानपुर आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो वे यात्री प्रयागराज जंक्शन से, जिन यात्रियों को मानिकपुर की ओर जैसे शंकरगढ़, डभौरा, मानिकपुर, जैतवार, सतना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, रेलवे स्टेशन झांसी आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो वे यात्री नैनी अथवा छिवकी स्टेशन से, जिन यात्रियों को लखनऊ की ओर जैसे अमेठी, प्रतापगढ़, ऊंचाहार, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो वे यात्री प्रयाग अथवा फाफामऊ स्टेशन से, जिन यात्रियों को अयोध्या की ओर जैसे फैजाबाद, अयोध्या, जौनपुर, आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो वे यात्री प्रयाग अथवा फाफामऊ स्टेशन से, जिन यात्रियों को वाराणसी की ओर जैसे रामनाथपुर, माधव सिंह, भदोही, ज्ञानपुर रोड, मंडुआडीह (बनारस ), वाराणसी कैंट , भटनी, गोरखपुर, आदि स्टेशनों की यात्रा करनी हो वह यात्री रामबाग अथवा झूसी स्टेशन से मेला स्पेशल ट्रेनों के द्वारा अपने गंतव्य स्थल की ओर प्रस्थान कर सकते हैं।

दूसरी ओर स्नान पर्व में आने वाली भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन पर मेला स्पेशल ट्रेन के दो रेक भी मंगवा लिए गए हैं। यहां से अमावस्या के मौके पर अयोध्या और लखनऊ के लिए एक-एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकती है। वहीं प्रयागराज रामबाग से भी दो मेला स्पेशल 21 जनवरी को बनारस से चलाई जाएगी। इसके अलावा प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ बढ़ने पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मानिकपुर एवं कानपुर सेंट्रल के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकती हैं।वीरागंना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन से प्रयागराज के लिए शुक्रवार को दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। । यहां पहली ट्रेन 20 जनवरी की शाम 5.50 बजे एवं दूसरी स्पेशल 21 जनवरी की सुबह 4.40 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंच जाएगी। 

Content Writer

Ramkesh