फिर विवादों में घिरी संजय की 'पद्मावती', UP में रिलीज से पहले ही विरोध

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2017 - 01:38 PM (IST)

नोएडाः 1 दिसंबर को प्रकाशित होने वाली संजय लीला भंसाली की फिल्म विवादों में घिरी हुई है। पद्मावती को लेकर आए दिन विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब इसका विरोध राजस्थान से निकल कर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा पहुंच गया है। आज ग्रेटर नोएडा में राजपूत उत्थान सभा ने मॉल में घुसकर पद्मावती फिल्म के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है।

बता दें कि मॉल के अंदर घुसकर नारेबाजी कर रहे ये लोग राजपूत उत्थान सभा के कार्यकर्ता है, जो फिल्म पद्मावती का विरोध कर रहे है। इन लोगों ने मल्टीप्लेक्स में घुसकर मैनेजर को चेतावनी दी है कि अगर इस फिल्म को यहां दिखाया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

गौरतलब है कि पद्मावती फिल्म को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है। राजपूत समाज का कहना है कि संजय लीला भंसाली ने इतिहास के तथ्यो को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है, इसलिए इसका विरोध किया जा रहा है।