सरकारी स्कूलों को लेकर योगी सरकार पर भड़के संजय सिंह, कहा- AAP शुरू करेगी ''सेल्फी विद सरकारी खंडहर''

punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2020 - 07:09 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर घमासान शुरू हो गया सभी पार्टियां एक दूसरे के मैनिफेस्टो को लेकर आरोप प्रत्यारोप करने में जुट गयीं हैं। इसी क्रम में आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला।

आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर सांसद एवं यूपी प्रभारी ने संजय सिंह ने प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया की योगी सरकार के खिलाफ यूपी के सरकारी स्कूलों को लेकर पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी सेल्फी विद सरकारी खण्डहर स्कूल अभियान चलाएगी। वही खस्ताहाल स्कूलों की फोटो खींचकर मुख्यमंत्री को ट्विटर पर टैग कर टवीट करेंगे।

इस बाबत संजय सिंह ने कहा कि आप पार्टी उत्तर प्रदेश में अभियान शुरू करेगी। जिसमें प्रदेश की जनता के सामने हम सच्चाई रखेंगे। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आज से सरकारी स्कूलों में जाएगा और खंडहर में बदल चुके स्कूलों, टाट-पट्टी पर बैठने वाले, जानवरों के फोटो स्कूलों में लगाने वाले स्कूलों के साथ फोटो लेंगे, सेल्फी लेंगे और हम योगी आदित्यनाथ को ट्विटर पर टैग करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static