लालकिला ब्लास्ट पर संजय सिंह का मोदी सरकार पर हमला- ‘देश पर हमला हुआ, PM पार्टी में व्यस्त’
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 02:25 PM (IST)
Ayodhya News, (संजीव आजाद): दिल्ली के लालकिले पर हुए धमाके को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र की बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। संजय सिंह ने कहा कि इस आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं, लेकिन ऐसे कठिन समय में प्रधानमंत्री मोदी विदेश यात्रा पर हैं।

अयोध्या के एक निजी होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने कहा, “लालकिला हमारे गौरव का प्रतीक है, जहां से प्रधानमंत्री हर साल स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित करते हैं। ऐसे में जब देश की राजधानी पर इतना बड़ा आतंकी हमला हुआ है, प्रधानमंत्री को भूटान यात्रा रद्द कर देश की जनता के साथ खड़ा होना चाहिए था। लेकिन वे भूटान में राजा के जन्मदिन समारोह में शामिल हो रहे हैं और वहां से भाषण दे रहे हैं।”
'लालकिला पर हमला जैश-ए-मोहम्मद का, मोदी सरकार क्यों चुप?'
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री का 9 मई 2025 का बयान था कि “देश पर कोई भी आतंकी हमला होगा तो उसे युद्ध माना जाएगा”, लेकिन अब जब लालकिले पर हमला हुआ है, तब सरकार की प्रतिक्रिया सवालों के घेरे में है। संजय सिंह ने पहलगाम हमले को लेकर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “पहलगाम की घटना के वक्त भी हमारी बहनें रोई थीं, लेकिन तब भी आपने पाकिस्तान और ट्रंप पर भरोसा किया था। अब जबकि इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद का नाम सामने आ रहा है, तो सरकार को बताना चाहिए कि क्या अब भी आप ट्रंप से कहेंगे ‘अंकल, अंकल हम पर फिर हमला हो गया’, या फिर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देंगे?”

