पुलिस ने आप सांसद संजय सिंह को लखीमपुर खीरी जाने से रोका, बोले- गिरफ्तारी का आदेश दो मैं खुद थाने आऊंगा

punjabkesari.in Monday, Oct 04, 2021 - 01:35 PM (IST)

लखनऊ: आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह को उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुलिस ने उस समय रोक लिया जब वह रविवार देर रात लखीमपुर खीरी जा रहे थे। लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों के प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में आठ लोग मारे गये हैं। आप ने बताया कि पार्टी नेता सिंह को पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने देर रात करीब 2:30 बजे सीतापुर के बिसवां में रोक लिया। वह हिंसा में मारे गये किसानों के परिजनों से मिलने लखीमपुर खीरी जा रहे थे। एक आप नेता ने दावा किया कि राज्यसभा सदस्य सिंह अभी उसी क्षेत्र में हैं और उन्होंने लौटने से इनकार कर दिया है।
PunjabKesari
आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘किसानों की हत्या कर दी गई और अब उनके परिवार से संवेदना व्यक्त करने जा रहे सांसद संजय सिंह जी को रात भर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी सड़क पर रोक कर खड़े हैं।'' उन्होंने लिखा, ‘‘किसानों के परिवार के ये आँसू भारी पड़ेंगे योगी जी!''
PunjabKesari
संजय सिंह ने कुछ वीडियो क्लिप जारी किये हैं जिनमें उन्हें पुलिस कर्मियों से सवाल करते हुए सुना जा सकता है कि उन्हें लखीमपुर खीरी जाने से क्यों रोका जा रहा है। ऐसे ही एक वीडियो में वह पुलिस अधिकारियों से कहते सुने जा सकते हैं, ‘‘आपने मुझे क्यों रोका है? गिरफ्तारी का आदेश दिखाइए। मैं थाने आऊंगा। मैं संवेदना प्रकट करने जा रहा हूं। यह किस कानून के तहत अपराध है? क्या आपके पास कोई आदेश है?''
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static