केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बोले- कोरोना महामारी में की रही व्यवस्थाओं में न बरती जाए लापरवाही

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 06:07 PM (IST)

मुजफ्फरनगरः कोरोना वायरस ने पुरी दुनियां में तबाही मचाई हुई है। ऐसे में केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री डॉ .संजीव बालियान ने चिंता व्यक्त की है। बालियान ने कहा है कि कोविड-19 के कारण पूरा देश संकट के दौर से गुजर रहा है और इस वैश्विक महामारी में की जा रही व्यवस्थाओ में किसी प्रकार की लापरवाही न/न बरती जाए ताकि जनसामन्य के स्वास्थ्य पर कोई विपरीत प्रभाव ना पडे और कोरोना को हराया जा सके।

बालियान ने विकास भवन सभागार में कोविड-19 के मद्देनजर जिला प्रशासन के साथ आयोजित बैठक में अधिकारियो से कहा कि इस वैश्विक महामारी के प्रभाव के दृष्टिगत की जा रही व्यवस्थाओ में किसी प्रकार की लापरवाही न/न बरती जाए।

इस महामारी से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाए सुनिश्चत होनी चाहिए। ताकि जनसामान्य को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े।
 

Tamanna Bhardwaj