संजीत हत्याकांडः  धरने पर बैठने जा रहे पिता और बहन को पुलिस ने किया नजरबंद

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 03:32 PM (IST)

कानपुरः  उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना  बर्रा के तहत संजीत हत्याकांड को 65 दिन हो चुके हैं और पुलिस आरोपियों को भी गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन अभी भी संजीत का शव पुलिस के हाथों नहीं लगा है। दूसरी तरफ संजीत के परिजन लगातार पुलिस की जांच पर सवाल खड़े कर रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री से मिलने के लिए क्षेत्रीय जनता के साथ संजीत के पिता, माता व बहन पैदल ही लखनऊ के लिए निकल पड़े थे लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर घर वापस कर दिया था।

आज सुबह एक बार फिर संजीत के परिजनों का सब्र का बांध टूट गया और संजीत के परिजन शास्त्री चौक पर धरने पर बैठने के लिए घर से निकल पड़े। इसकी जानकारी होते ही पुलिस ने सभी को जबरदस्ती हिरासत में ले कर नजर बंद कर दिया है। बरर में लैब टेक्नीशियन संजीत यादव की हत्या के बाद से ही परिजन लगातार पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं जिसको लेकर आज सुबह संजीत के पिता चमन और बहन रुचि घर से अनिश्चितकालीन धरने के लिए निकल पड़े लेकिन इसकी जानकारी होते ही भारी पुलिस फोर्स ने बीच रास्ते में ही परिवार को रोक लिया और पिता चमन वह बहन रुचि को जबरदस्ती गाड़ी में बिठा लिया और हिरासत में लेकर नजर बंद कर दिया। 

 

 

 

 

 

 

Moulshree Tripathi