183 दिन बाद आज खुला संकट मोचन मंदिर, भक्तों ने कहा- जय-जय-जय हनुमान

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 11:40 AM (IST)

वाराणसीः कोरोना संकट के आतंक ने इंसानों ने साथ ही भगवान को भी कैद कर लिया था। वहीं कोरोना संकट के बाद भक्तों की भक्ति और भगवान की शक्ति ने रंग लाया और 21 मार्च से भक्तों के लिए बंद संकट मोचन का दरबार 183 दिन बाद आज से खोल दिया गया।

इन नियमों का करना होगा पालन
बता दें कि फिलहाल यहां प्रतिदिन सिर्फ 9 घंटे ही मंदिर खोला जाएगा और एक बार में 10 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। उनके बाहर निकलने के बाद ही अन्य दस लोगों को मंदिर में प्रवेश मिलेगा। इसके साथ ही मंदिर में माला-फूल प्रसाद आदि ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजिंग टनल बनाया गया है। हर व्यक्ति को उस टनल से होकर गुजरना होगा। बिना मास्क लगाए आने वालों को मंदिर परिसर से बाहर ही रोक दिया जाएगा। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखना पड़ेगा।

इस बाबत संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो.विश्वम्भरनाथ मिश्र ने बताया कि सुबह और शाम मिला कर प्रतिदिन 9 घंटे के भक्तों को प्रवेश मिलेगा। दर्शन का समय सुबह 06:00 बजे से पूर्वाह्न 10:30 बजे तक तथा दोपहर 03:00 बजे से शाम 07:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।

 

 

Moulshree Tripathi