संस्कृत साहित्य के विद्वान पंडित रेवा प्रसाद द्विवेदी का निधन, PM मोदी ने जताया शोक

punjabkesari.in Saturday, May 22, 2021 - 05:51 PM (IST)

वाराणसीः काशी पांडित्य परंपरा के दीपक व संस्कृत के प्रकांड विद्वान महामहोपाध्याय रेवा प्रसाद द्विवेदी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। शनिवार की सुबह हरिश्चंद्र घाट उनके छोटे पुत्र प्रोफेसर सदाशिव द्विवेदी ने अंतिम संस्कार कर पिता को मुखाग्नि दी। उनके निधन से संस्कृत जगत में शोक की लहर है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि उनका जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘संस्कृत की महान विभूति महामहोपाध्याय पंडित रेवा प्रसाद द्विवेदी जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है। उन्होंने साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में कई प्रतिमान गढ़े। उनका जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों को मेरी संवेदनाएं।'' काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के पूर्व संकाय प्रमुख रहे द्विवेदी का शुक्रवार रात निधन हो गया था। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi