Sant Premanand Maharaj: भक्ति और प्रेम का अद्भुत संगम, संत प्रेमानंद की आंखों से बहे आंसू, श्रद्धालुओं की आंखें भी हुई नम
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 12:12 PM (IST)
Sant Premanand Maharaj: संत प्रेमानंद महाराज अचानक दाऊ जी की नगरी में पहुंचे तो पूरे क्षेत्र में “राधे-राधे” की गूंज छा गई। लोग उनके दर्शन करने के लिए जुटने लगे। करीब नौ बजे संत प्रेमानंद पीले वस्त्र धारण किए अपने साथियों के साथ आधा दर्जन कारों और एक दर्जन बाइक के काफिले में मंदिर पहुंचे। उनके पहुंचते ही मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालु जुट गए। तीन मंजिला मंदिर भवन भक्तों से भर गया।
संत प्रेमानंद महाराज की आंखों से बहे आंसू
संत प्रेमानंद ने गर्भगृह में पहुंचकर दाऊ जी महाराज और रेवती मैया के दर्शन किए। दर्शन के दौरान उनकी आंखों से आंसू बह निकले, यह देखकर श्रद्धालु भी भावुक हो गए। उनकी भी आंखें नम हो गई। सेवायत दामोदर पांडेय ने उन्हें दाऊ जी महाराज का अंगवस्त्र और प्रसाद भेंट किया।
मंदिर में 15 मिनट तक रहे संत
करीब 15 मिनट तक संत प्रेमानंद मंदिर परिसर में रहे। उन्होंने दाऊ जी महाराज की स्तुति की और भक्तों के साथ “राधे-राधे” का संकीर्तन किया। जब वे मंदिर से बाहर निकले तो उन्हें देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को संभालने में पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।
संत प्रेमानंद के अचानक आगमन से दाऊ जी की नगरी का माहौल भक्ति और आनंद से भर गया। श्रद्धालु उन्हें देखकर राधे-राधे बोलने लगे और सबकी आंखें नम हो गई।

