अयोध्या में संत समाज नाराज, कहा- राम मंदिर निर्माण को भुला चुकी है BJP

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 11:21 AM (IST)

आयोध्याः आयोध्या राम मंदिर मामले मेें सियासत तेजी से गरमाई हुई है, इस मुद्दे का लाख कोशिशों के बावजूद भी कोई हल नहीं निकला है। इसी कड़ी में राम मंदिर को लेकर अयोध्या के संत बीजेपी से नाराज हैं। 

रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि बीजेपी अब रामलला को भूल चुकी है। बीजेपी को सत्ता का अभिमान होने लगा है। जिसके कारण अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को भुला चुकी है। 

इतना नहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह से रावण और कंस को अभिमान हुआ था और उसका विनाश हुआ। उसी तरह से बीजेपी को भी अभिमान हो गया है और अब वह विनाश की तरफ बढ़ रही है। रामलला के मुख्य पुजारी ने कहा कि केंद्र व कई राज्यों में भाजपा की सत्ता राम लला की देन है। रामलला के आशीर्वाद के कारण ही भाजपा पूरे देश में राज्य कर रही है। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी राम भक्तों को गुमराह कर रही है कभी सुप्रीम कोर्ट में मामला विचाराधीन के नाम पर तो कभी धैर्य रखने के नाम पर। भाजपा की यह भाषा राम भक्तों को ठगने वाली है। आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो 2019 का चुनाव भाजपा के लिए कठिन होगा। 


 

Tamanna Bhardwaj