संतोष गंगवार का बड़ा खुलासा, बताया किस महीने में होंगे लोकसभा चुनाव

punjabkesari.in Sunday, Nov 04, 2018 - 04:27 PM (IST)

बरेलीः आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी विपक्षी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। मोदी सरकार को मात देने के लिए सभी विपक्षी दल गठबंधन की जुगत में हैै तो वहीं बीजेपी की कोशिश इस गठबंधन को रोकने की है। वहीं इसी बीच केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का खुलासा कर दिया है। उन्होंने कहा कि मार्च महीने में कभी भी लोकसभा चुनाव का एेलान हो सकता है, जिसके चलते तैयारियां करने के लिए बीजेपी के पास सिर्फ जनवरी तक का समय है। 

अयोध्या मसले पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राम मंदिर आस्था का प्रश्न है। राम मंदिर कभी भी बीजेपी सरकार के लिए चुनाव का एजेंडा नहीं रहा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में छोटा राम मंदिर बना हुआ है। वहां पर अभी अच्छा और भव्य मंदिर का निर्माण होना है। हमने वादा किया है और हम इससे पीछे नहीं हटेंगे। जब राम मंदिर बनेगा तो सब उसका स्वागत करेंगे। बता दें कि, संतोष गंगवार ने यह सब बातें लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक के बाद कहीं। 

Deepika Rajput