संतोष गंगवार का बड़ा बयान, कहा- देश में नौकरियों की नहीं, उत्तर भारतीयों में योग्यता की कमी

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 12:59 PM (IST)

बरेलीः केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने उत्तर भारतीयों की योग्यता पर सवाल खड़ा करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश में नौकरियों की नहीं बल्कि हमारे उत्तर भारत के लोगों में योग्यता की कमी है।

उन्होंने कहा कि हम इसी मंत्रालय को देखने का काम करते हैं। इसलिए मुझे जानकारी है कि देश में रोजगार की कोई कमी नहीं है। रोजगार दफ्तर के आलावा हमारा मंत्रालय भी इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी कंपनियां रोजगार देने आती हैं उनके मुताबिक, जिस पद के लिए हम रख रहे हैं उस क्वालिटी का व्यक्ति हमें नहीं मिल रहा है। युवाओं में योग्यता ही नहीं है। बता दें कि, केंद्रीय मंत्री बरेली में केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर उपलब्धियों और भावी योजनाओं की जानकारी दे रहे थे।

देश में आर्थिक मंदी जैसी स्थिति नहीं
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 5 साल में अपने कार्य से जनता में शासन के प्रति विश्वास जगाया है। देश में आर्थिक मंदी जैसी स्थिति नहीं है। सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का विलय भी शामिल है।

Deepika Rajput